राज कुंद्रा पोर्न फ़िल्म मामले में राज की कस्टडी 27 जुलाई तक बढ़ गई है और इसी बीच क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच भी तेज़ कर दी है. शिल्पा से भी पूछताछ की गई और अब क्राइम ब्रांच को राज के ऑफ़िस में एक ख़ुफ़िया अलमारी मिली है. माना जा रहा है कि इस छिपी हुई अलमारी से पोर्न फ़िल्म मामलों से जुड़े महत्वपूर्ण काग़ज़ात बरामद हो सकते हैं. ये अलमारी इस तरह छुपाकर रखी गई थी इसका मतलब है कि ज़रिए इसके पीछे राज़ होंगे.
इससे पहले पुलिस ने शिल्पा से भी पूछताछ की थी तो शिल्पा अपने पति का बचाव करती दिखीं. शिल्पा ने कहा जिस कम्पनी की बात पुलिस कर रही है वो राज चलाते ही नहीं थे, वो कम्पनी उनके बहनोई चलाते हैं. शिल्पा ने राज के बचाव में ये भी कहा कि पोर्न और इरॉटिक फ़िल्मों में फ़र्क़ होता है, पुलिस जिसको पोर्न कह रही है वो पोर्न नहीं है, मैं खुद एक महिला हूं और मैं नहीं चाहूँगी कि किसी और महिला के साथ ग़लत हो!

जहां तक शिल्पा की बात है तो उन्होंने अपने बचाव में यही कहा कि उनको इस तरह के कंटेंट की कोई जानकारी नहीं है और उनका इस पूरे मामले से कोई लेना-देना नहीं है. न ही उन्हें बैंक में पैसों के ट्रान्स्फ़र संबंधी कोई जानकारी है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
