जब से सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारु आसोपा (Rajiv Sen And Charu Asopa) गणेश चतुर्थी ( Ganesh Chaturthi) सेलिब्रेट करने के लिए एक साथ आए हैं, तब से दोनों चर्चा में आ गए हैं. यहां तक कि दोनों ने अपने यूट्यूब चैनल पर फैंस को अपने रियूनियन (Reunion) की झलकियां शेयर की थीं. और इंस्टाग्राम पर भी राजीव सेन और चारु आसोपा ने के अपने रियूनियन की एडोरेबल तस्वीरें शेयर की है.

राजीव सेन और चारु आसोपा साल 2019 में शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन शादी के 4 साल बाद हो दोनों का तलाक हो गया. कपल की 1 बेटी भी है जिसका नाम जियाना है. हाल ही में कपल ने एक साथ बीकानेर में गणेश चतुर्थी मनाई. सेलिब्रेशन के बाद वे डिनर पर गए. और सोशल मीडिया पर उनकी नई फोटोज वायरल हो रही हैं.

इन कैंडिड फोटोज में चारू आसोपा अपने एक्स हसबैंड राजीव सेन को बहुत प्यार भरी नजरों से निहार रही हैं.कपल की इन प्यारी तस्वीरों को देख कर फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि लगता है अपनी बेटी जियाना के लिए दोनों फिर से अपने रिश्ते को मौका दे रहे हैं.

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक्सवाइफ चारू असोपा के साथ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. इस फोटोज में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. राजीव ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है. लेकिन फिर भी फैंस उनके पोस्ट पर कॉमेंट्स कर रहे हैं.

एक फैन ने लिखा- यकीन करो आप दोनों साथ में बहुत अच्छे दिखते हो. दूसरे फैंस ने लिखा है - आपके दोनों के एक साथ आने पर मुझे बहुत खुशी होती है. तीसरे फैन ने लिखा hai- लड़ते हैं, झगड़ते हैं फिर भी बेस्ट कपल हैं. चौथे यूजर ने लिखा- इसे तब तक सीक्रेट रखो, जब तक परमानेंट ना हो जाए.