- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर कह ...
Home » राजकुमार राव और भूमि पेडनेक...
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर कह रहे हैं- बधाई दो! जानें किस बात की… (Rajkummar Rao- Aapke Dil Mein Jagah Banane Aa Rahe Hain Bhumi Aur Rajkumar…)

जहां तक आप सभी को याद होगा आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा, नीना गुप्ता, गजराज राव और सुरेखा सिकरी अभिनीत ‘बधाई हो’ फिल्म जो बेहद कामयाब रही थी. अपने अलग विषय व बेहतरीन अभिनय और निर्देशन के कारण काफ़ी चर्चित भी रही थी, उसी के आगे की कड़ी है ‘बधाई दो’ फिल्म. इसमें राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर पहली बार साथ में कॉमेडी करते हुए नज़र आएंगे.
बधाई दो का मज़ेदार टीजर पोस्टर राजकुमार राव और भूमि ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. तस्वीर में दोनों शादी के पहनावे में दूल्हा-दुल्हन के रूप में दिखाई दे रहे हैं और दोनों ने एक-दूसरे के मुंह को हाथ से बंद किया है मानो कोई बात कहना चाह रहें, पर कह नहीं पा रहे हैं. वैसे राजकुमार राव ने दिलचस्प पोस्टर को शेयर करने के साथ ही कह दिया कि कल हमारा बधाई दो फिल्म का ट्रेलर आनेवाला है आप कल देना बधाई, मगर यदि आप देना चाहते तो आज भी दे सकते हैं. फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने की उन्होंने ख़ुशी भी ज़ाहिर की. भूमि ने भी कहा कि अरे यार, कल फिल्म का ट्रेलर आउट हो जाएगा, तो सीक्रेट खुल जाएगा. हमारी फिल्म बधाई दो का ट्रेलर आनेवाला है और सिनेमा हॉल में भी रिलीज़ होगी… इसे लेकर वे भी काफ़ी एक्साइटेड हैं.
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर ने जो बधाई दो के पोस्टर शेयर की है इससे पता चलता है कि राजकुमार पुलिस के यूनिफॉर्म में हैं और भूमि तो हमेशा की तरह आकर्षक दिख ही रही हैं. फिल्म में दोनों पति-पत्नी की भूमिका में हैं. जहां राजकुमार राव दिल्ली के एक महिला पुलिस थाने में अकेले पुरुष पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं, तो वहीं भूमि पेडनेकर पीटी टीचर की रोल में दिखाई देंगी. पहली बार राजकुमार राव भूमि पेडनेकर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
Arre yaar, ab toh ye secret kal out ho jayega ! Kyuki kal aa raha hai hamara trailer aur hum aa rahe hai theatres main. Hey bhagwan, I am very excited 🌈❤️#BadhaaiDoTrailer #BadhaaiDoInCinemas pic.twitter.com/l69U8eEMMY
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) January 24, 2022
दोनों को एक साथ देखना दर्शकों के लिए काफ़ी मज़ेदार रहेगा. फिल्म में राजकुमार-भूमि के अलावा सीमा पाहवा, लवलीन मिश्रा, शशि भूषण, शीबा चड्ढा और नीतीश पांडे भी अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे.
जंगली पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म के निर्माता विनीत जैन हैं और निर्देशन ‘हंटर’ फिल्म का निर्देशन करनेवाले हर्षवर्धन कुलकर्णी ने किया है. फिल्म की कहानी अक्षत घिल्डियाल और सुमन अधिकारी ने लिखी है.
Out of the closet in just 1 day!
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) January 24, 2022
Badhaai Do Trailer out tomorrow 🌈🤭❤️🎉#BadhaaiDoInCinemas pic.twitter.com/CFksPHNbty
कल फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होगा और फिल्म थिएटर में 11 फरवरी को प्रदर्शित होगी. पहले यह फिल्म 26 जनवरी को सिनेमा हॉल में आनेवाली थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते अब इसे 4 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा.
बधाई हो फिल्म को हर किसी ने ख़ूब पसंद किया था. अब इसके सीक्वल बधाई दो को दर्शक कितना पसंद करते हैं यह तो आनेवाला वक़्त ही बता पाएगा. फ़िलहाल इसके टीजर पोस्टर का आनंद लें और कल देखेंगे हम ट्रेलर.
राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के प्रोजेक्ट की बात करें, तो भूमि अक्षय कुमार के साथ ‘रक्षाबंधन’ फिल्म में नज़र आएंगी, तो वही राजकुमार राव निर्माता-निर्देशक जोड़ी राज निदीमोरू व कृष्णा डीके के दिलचस्प वेब सीरीज़ में एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगे.
Photo Courtesy: Instagram