सुपरस्टार रजनीकांत अस्पताल से छुट्टी पाकर अपने घर लौट आये हैं.70 साल के रजनीकांत अपने गिरते स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे,रजनीकांत को ब्लडप्रेशर की समस्या हो गयी थी. शुक्रवार को रजनीकांत को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जिसके बाद उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी.अस्पताल से निकलते हुए रजनीकांत ने अपनी गाड़ी में से ही अस्पताल के बाहर खड़े अपने फैंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
अस्पताल ने बयान जारी कर बताया है की उनका ब्लडप्रेशर अब कंट्रोल में है और रजनीकांत अब बेहतर महसूस कर रहे हैं.रजनीकांत को एक हफ्ते के लिए पूरी तरह से बेड रेस्ट करने की हिदायत भी डॉक्टरों से मिली है.
हालाँकि अस्पताल से रजनीकांत को छुट्टी तो मिल गयी है लेकिन घर पर भी उन्हें पूरी निगरानी में रखा गया है.इस हफ्ते उनका ब्लडप्रेशर मॉनिटर किया जायेगा।रजनीकांत को कम तनाव लेने और पूरी तरह से आराम करने के लिए कहा गया है. कोरोना संक्रमण के खतरे से बचने के लिए कम से कम शारीरिक गतिविधि की भी सलाह दी गई। 25 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती होने के बाद रजनीकांत के सभी तरह के टेस्ट किये गए, जिसमे कोई गंभीर समस्या नहीं मिली।
दरअसल रजनीकांत पिछले 10 दिनों से अपनी तेलुगु फिल्म अन्नाथे की शूटिंग कर रहे थे. सेट पर कुछ क्रू सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद रजनीकांत की भी कोरोना संक्रमण की जांच की गई थी ,जिसमे 22 दिसंबर को रजनीकांत निगेटिव पाए गए। रजनीकांत के अस्पताल में भर्ती होते ही उनके फैंस और घरवाले लगातार उनके स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दे रहे थे. इस दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने रजनीकांत से फ़ोन पर बात कर उनका हालचाल लिया। तेलंगाना के राज्यपाल तमिलीसाई सुंदरराजनन और अभिनेता कमल हासन समेत कई हस्तियों ने उनके शीघ्र ठीक होने की कामनाएं की।