कपूर खानदान के चिराग और बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं रणबीर कपूर. बहुत लंबी है रणबीर कपूर की प्रेमिकाओं की लिस्ट. असल में रणबीर कपूर की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका अफेयर इन हीरोइनों के साथ था.
रणबीर कपूर और सोनम कपूर
सोनम ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से डेब्यू किया था और इस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर से सोनम का पहला अफेयर माना जाता है. दोनों का अफेयर इसी फिल्म के दौरान सुर्खियों में आया था. सोनम ने 'कॉफी विद करण' शो में खुद रणबीर से अपने अफेयर की बात स्वीकार की थी, लेकिन कहा जाता है रणबीर ने दीपिका के लिए सोनम को डिच कर दिया था.
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का अफेयर जगजाहिर है. रणबीर कपूर के प्यार में दीपिका इतनी पागल थी कि एक्टर के नाम का टैटू तक बनवा लिया था. फिर अपनी फितरत से मजबूर रणबीर कपूर का दिल कैटरीना कैफ पर आ गया, लेकिन दीपिका को इस ब्रेकअप के दर्द से उबरने में काफी समय लगा.
रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ
रणबीर ने कैटरीना के लिए दीपिका को छोड़ दिया था और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे, लेकिन इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया था. उस समय खबरें ये भी थी कि दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका और दोनों अलग हो गए.
रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी
रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी के अफेयर की शुरुआत फिल्म ‘रॉकस्टार’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. दोनों के अफेयर की ख़बरें सुर्ख़ियों में थी, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही इनका ब्रेकअप हो गया.
रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा
रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की शुरुआत फिल्म ‘अनजाना अनजानी’ के दौरान हुई. दोनों के अफेयर की ख़बरें मीडिया में खूब छपी, लेकिन जल्दी ही इनका भी ब्रेकअप हो गया. अच्छी बात ये है कि ब्रेकअप के बाद भी रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा अच्छे दोस्त बने रहे.
रणबीर कपूर और अवंतिका मलिक
रणबीर कपूर का अफेयर 'जस्ट मोहब्बत’ टीवी सीरियल में चाइल्ड आर्टिस्ट रही अवंतिका मलिक से भी रहा है, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया और अवंतिका ने आमिर खान के भांजे इमरान खान से शादी कर ली.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर के चर्चे काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं. खबर ये भी है कि दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं. आजकल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अक्सर एक साथ नज़र आते हैं. लगता है, इस बार रणबीर कपूर प्यार के मामले में संजीदा हो गए हैं.
बता दें कि रणबीर कपूर का नाम जैकलीन फर्नाडीज़, नोरा फतेही, अमीषा पटेल जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा है. इसके अलावा रणबीर कपूर का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ भी जुड़ा था. बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर की प्रेम कहानियां हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं, लेकिन इस बार आलिया भट्ट को लेकर रणबीर कपूर सीरियस नज़र आ रहे हैं. इनके फैन्स भी इस क्यूट कपल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.