Close

रणबीर कपूर और उनकी प्रेमिकाएं: बहुत लंबी है रणबीर कपूर की प्रेमिकाओं की लिस्ट (Ranbir Kapoor And His Love Affairs: Ranbir Kapoor Dated These 7 Bollywood Actresses)

कपूर खानदान के चिराग और बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर की प्रेम कहानियां भी उनकी तरह ही बहुत मशहूर रही हैं. बॉलीवुड की कई हीरोइनों से इश्क़ लड़ा चुके हैं रणबीर कपूर. बहुत लंबी है रणबीर कपूर की प्रेमिकाओं की लिस्ट. असल में रणबीर कपूर की कितनी प्रेमिकाएं थीं, ये तो वही जानें, लेकिन बॉलीवुड में उनका अफेयर इन हीरोइनों के साथ था.

Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर और सोनम कपूर
सोनम ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से डेब्यू किया था और इस फिल्म के हीरो रणबीर कपूर से सोनम का पहला अफेयर माना जाता है. दोनों का अफेयर इसी फिल्म के दौरान सुर्खियों में आया था. सोनम ने 'कॉफी विद करण' शो में खुद रणबीर से अपने अफेयर की बात स्वीकार की थी, लेकिन कहा जाता है रणबीर ने दीपिका के लिए सोनम को डिच कर दिया था.

Ranbir Kapoor and Sonam Kapoor

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण का अफेयर जगजाहिर है. रणबीर कपूर के प्यार में दीपिका इतनी पागल थी कि एक्टर के नाम का टैटू तक बनवा लिया था. फिर अपनी फितरत से मजबूर रणबीर कपूर का दिल कैटरीना कैफ पर आ गया, लेकिन दीपिका को इस ब्रेकअप के दर्द से उबरने में काफी समय लगा.

Ranbir Kapoor and Deepika Padukone

रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ
रणबीर ने कैटरीना के लिए दीपिका को छोड़ दिया था और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे थे, लेकिन इन दोनों का भी ब्रेकअप हो गया था. उस समय खबरें ये भी थी कि दोनों शादी कर लेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका और दोनों अलग हो गए.

यह भी पढ़ें: कभी 96 किलो की हुआ करती थी सारा अली खान, ये है सारा की फिटनेस और ग्रूमिंग का राज़ (Fitness And Grooming Secrets Of Bollywood Actress Sara Ali Khan)

Ranbir Kapoor and Katrina Kaif

रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी
रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी के अफेयर की शुरुआत फिल्म ‘रॉकस्टार’ की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी. दोनों के अफेयर की ख़बरें सुर्ख़ियों में थी, लेकिन फिल्म रिलीज होते ही इनका ब्रेकअप हो गया.

Ranbir Kapoor and Nargis Fakhri

रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा
रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के अफेयर की शुरुआत फिल्म ‘अनजाना अनजानी’ के दौरान हुई. दोनों के अफेयर की ख़बरें मीडिया में खूब छपी, लेकिन जल्दी ही इनका भी ब्रेकअप हो गया. अच्छी बात ये है कि ब्रेकअप के बाद भी रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा अच्छे दोस्त बने रहे.

Ranbir Kapoor and Priyanka Chopra

रणबीर कपूर और अवंतिका मलिक
रणबीर कपूर का अफेयर 'जस्ट मोहब्बत’ टीवी सीरियल में चाइल्ड आर्टिस्ट रही अवंतिका मलिक से भी रहा है, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया और अवंतिका ने आमिर खान के भांजे इमरान खान से शादी कर ली.

Ranbir Kapoor and Avantika Malik

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अफेयर के चर्चे काफी समय से सुर्ख़ियों में हैं. खबर ये भी है कि दोनों जल्दी ही शादी करने वाले हैं. आजकल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अक्सर एक साथ नज़र आते हैं. लगता है, इस बार रणबीर कपूर प्यार के मामले में संजीदा हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)

Ranbir Kapoor and Alia Bhatt

बता दें कि रणबीर कपूर का नाम जैकलीन फर्नाडीज़, नोरा फतेही, अमीषा पटेल जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ा है. इसके अलावा रणबीर कपूर का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ भी जुड़ा था. बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर की प्रेम कहानियां हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं, लेकिन इस बार आलिया भट्ट को लेकर रणबीर कपूर सीरियस नज़र आ रहे हैं. इनके फैन्स भी इस क्यूट कपल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

Share this article