Close

क्रिसमस पर केक काटते हुए रणबीर कपूर ने बोला ‘जय माता दी’, फैंस हुए हुए इंप्रेस, वीडियो हो रहा है वायरल (Ranbir Kapoor says ‘Jai Mata Di’ as he lights cake at Christmas lunch, Fans get impressed, Video goes viral)

एनिमल (Animal) की सुपर सक्सेस के बाद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) सातवें आसमान पर हैं और फिल्म की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. वो बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) के पापा बनकर भी बेहद खुश हैं.  क्रिसमस (Christmas Day 2023) पर उन्होंने राहा का चेहरा पब्लिक के सामने रिवील कर दिया है. राहा पहली झलक के साथ ही सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं और इंटरनेट पर बस राहा कपूर (Raha Kapoor) ही छाई हुई हैं. 

बेटी राहा को पैपराजी से मिलवाने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) कपूर फैमिली (Kapoor Family) को ग्रैंड क्रिसमस पार्टी में शामिल हुए. पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, लेकिन इनमें से एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर ने कुछ ऐसा बोल दिया है कि फैंस रणबीर पर खुश हो गए हैं. 

दरअसल, कपूर फैमिली के सालों पुराने ट्रेडिशन के अनुसार बीते दिन कपूर फैमिली ने एनुअल क्रिसमस लंच (Kapoor family's Christmas lunch) होस्ट किया था, जहां रणबीर-आलिया भी अपने बेटी राहा के साथ पहुंचे. इस क्रिसमस लंच की कई तस्वीरें और वीडियो कपूर फैमिली के मेंबर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जो वायरल हो रहे हैं.

 लेकिन इन वीडियोज के बीच रणबीर का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर ने कुछ ऐसा कह दिया कि वो वीडियो लोगों का खासतौर पर ध्यान खींच रहा है. दरअसल इस वीडियो में पूरी फैमिली क्रिसमस केक काटने किए एक्साइटेड नजर आ रही है. तभी रणबीर क्रिसमस का केक पर वाइन डालते हैं और जैसे ही कुणाल कपूर केक कट करते हैं, वैसे ही रणबीर बोल पड़ते हैं- जय माता दी, जिसे सुन वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं.

अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जहां रणबीर का जय माता दी बोलना उनके फैंस को पसंद आ रहा है और वो रणबीर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स एक्टर को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘सनातनी RK’ तो वहीं दूसरे  यूजर ने लिखा कि 'दारू और जय माता दी.. ये क्या बकवास है?' तो किसी अन्य यूजर ने कहा कि 'जय माता दी कह कर दारू डाल रहा है.. और हम ऐसे लोगों को अपना आइडल मानते हैं..'

इस बीच पूरा इंटरनेट राहा की क्यूटनेस का दीवाना हो गया है. राहा की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, और उसकी ब्लू आइज पर लोग जमकर प्यार लूटा रहे हैं और उसकी तुलना राज कपूर और करीना कपूर से कर रहे हैं.

Share this article