https://www.instagram.com/p/B3Kv8pDnP1H/
काम की बात करें, तो रणवीर सिंह की अगली रिलीज कबीर खान की फिल्म 83 है. इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं और यह फिल्म इंडियन क्रिकेट टीम के 1983 के विश्व कप जीत पर आधारित है. दिलचस्प बात यह है कि रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. वे कपिल देव की पत्नी का रोल निभा रही हैं. पिछली बार रणवीर और दीपिका पद्मावत में नज़र आए थे. दीपिका के इस फिल्म का हिस्सा होने पर बात करते हुए कबीर खान ने एक इंटरव्यू में कहा था, '' दीपिका व रणवीर दोनों ही सुपर एक्टर्स हैं और शादी से उनके साथ में काम करने या एक्टिंग का कोई संबंध नहीं है. दीपिका सेट पर अपनी शूटिंग के बाद भी सेट पर मौजूद रहीं, सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि वे फिल्म की प्रोड्यूर्स में से एक हैं, बल्कि उनका कंफर्ट लेवल ज़्यादा है.''
ये भी पढ़ेंः सैफ की करीना के साथ शादी की बात सुनकर क्या था अमृता सिंह का पहला रिएक्शन? सारा अली खान ने किया खुलासा (Sara Ali Khan On Saif Ali Khan & Kareena Kapoor Khan’s Marriage)
Link Copied
