रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. अपना जन्मदिन मनाने के लिए रणवीर सिंह अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ यूएस में छुट्टियां बिता रहे हैं. वाइफ दीपिका के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए इस अवसर पर एक्टर ने अपने फैंस को स्पेशल गिफ्ट दिया है. रणवीर सिंह ने अपने मौके पर अपनी बर्थडे सेल्फी पोस्ट की, जिसमें वे शर्टलेस और मेसी हेयर में दिखाई दे रहे हैं.
अपने 37वें जन्मदिन पर एक्टर रणवीर सिंह ने बर्थडे सेल्फी शेयर की है. ये बर्थडे सेल्फी उन्होंने यूएस में ली हैं,. बता दें कि फिलहाल रणवीर सिंह अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ यूएस में चिल कर रहे हैं.
इस बर्थडे सेल्फी को लेने के लिए रणवीर कैमरे के सामने शर्टलेस पोज़ देते हुए दिख रहे हैं. तेज़ धूप से बचने के लिए एक्टर ने सनग्लास पहना है. बर्थडे सेल्फी को देखने पर ऐसा लग रहा है कि एक्टर ने कंधे पर बैग कैरी किया हुआ है.
एक्टर ने बर्थडे सेल्फी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "Peak Me #birthday #selfie Lavv Yewww." एक्टर की शर्टलेस बर्थडे सेल्फी पर फैंस और फॉलोवर्स उन्हें 'हैप्पी बर्थडे' लिखकर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
फैंस और फॉलोवर्स के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बर्थडे विश कर रहे हैं. सोफिया चौधरी, नेहा धूपिया, मौनी रॉय, विक्रांत मेसी सहित अनेक सेलेब्स ने उनको जन्मदिन की बधाई दी है.
गौरतलब है कि अपने जन्मदिन के अगले दिन रणवीर सिंह करण जौहर के टॉक शो 'कॉफ़ी विद करण के नए सीज़न में गेस्ट के रूप में दिखाई देंगे.