- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
रश्मि देसाई कर रही हैं डलहौ...
Home » रश्मि देसाई कर रही हैं डलहौ...
रश्मि देसाई कर रही हैं डलहौज़ी में वेकेशन एंजॉय, फ़ोटो शेयर कर दिखाया कूल अंदाज (Rashmi Desai Is Enjoying Vacation In Dalhiusie, Shared Fun Pictures On Social Media)

विंटर सीज़न शुरू होते ही बॉलीवुड और टेलिविज़न के कई एक्टर्स वेकेशन पर निकल पड़े हैं. जहां कई स्टार्स ने वेकेशन के लिए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन सेलेक्ट किया है, वहीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों हिल स्टेशन की सैर पर निकल पड़ी हैं और ठंड के मौसम में वो बर्फ का मजा लेने डलहौज़ी जा पहुंची हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने वेकेशंस की कई फोटोज़ भी शेयर की हैं.
रश्मि की डलहौज़ी की ये फोटोज जमकर वायरल हो रही हैं और फैंस को उनका हर अंदाज़ पसन्द आ रहा है. बर्फ से ढंके डलहौजी के पहाड़ों की खूबसूरती के बीच रश्मि खूब एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं.
फोटोज़ शेयर करते हुए रश्मि ने लिखा -जहां वाई फाई नहीं चलता, लेकिन सूरज की धूप ज़रूर बिखरती है.
व्हाइट कलर की हूडी, ट्राउज़र पैंट, ब्लैक स्पोर्ट्स शूज के साथ हाई पोनी टेल में रश्मि का वेकेशन लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है.
ट्रिप के दौरान रश्मि ने डलहौज़ी के स्कूल देखने भी गईं और वहां भी फोटोज़ क्लिक करवाई.
इस वेकेशन पर रश्मि की फ्रेंड्स भी साथ गई हैं. फोटोज़ में बर्फ़ीली वादियों के बीच वो अपनी फ्रेंड्स के साथ रिलैक्स करती दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपने फोटोज़ व वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं. टीवी पर संस्कारी बहू का रोल प्ले करने वाली रश्मि लगातार अपनी हॉटनेस से सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल जीतती रहती हैं.
गौरतलब है कि रश्मि देसाई आखिरी बार टीवी शो ‘नागिन 4’ में नजर आई थीं. टीवी सीरियल ‘उतरन’ से तपस्या के रूप में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली रश्मि ‘बिग बॉस 13’ का भी हिस्सा थीं, जिसमें रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था.