Close

मां की एक नसीहत ने बदल दी थी रश्मिका मंदाना की लाइफ, आज भी एक्ट्रेस करती हैं उसे फॉलो (Rashmika Mandanna’s Life Was Changed due to one Advice of Her Mother, Actress Still Follows It)

रातों-रात नेशनल क्रश बनने वाली साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बहुत कम समय में ही रश्मिका ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बनाई है, बेशक आज रश्मिका जिस मुकाम तक पहुंची हैं, उसमें उनके माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान रहा है. एक्ट्रेस ने खुद भी इस बात का खुलासा था कि अगर उनकी ज़िंदगी बदली है तो इसमें उनकी मां की अहम भूमिका रही है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि उनकी मां की एक नसीहत ने उनकी लाइफ बदल दी और सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि एक्ट्रेस आज भी उस नसीहत को फॉलो करती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि इंडस्ट्री में अक्सर सेलेब्स को एक साथ कई चीजों के साथ गुज़रना पड़ता है. स्टार्स की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ पर भी फैन्स की निगाहें टिकी रहती हैं, जिसके चलते कई बार वो अपने इमोशन्स को ठीक से फील नहीं कर पाते हैं. कुछ समय पहले रश्मिका मंदाना ने कहा था उनकी मां की एक एडवाइस ने लाइफ में आगे बढ़ने में उनकी काफी मदद की है. यह भी पढ़ें: इस चीज़ की शौकीन हैं प्रियंका चोपड़ा की लाड़ली मालती मैरी, देसीगर्ल ने बेटी को लेकर किया दिलचस्प खुलासा (Priyanka Chopra’s Daughter Malti Marie is Fond of This Thing, Actress made an Interesting Disclosure About Her)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने खुद से जुड़े एक किस्से को बयां करते हुए बताया कि जब मैं छोटी थी तो किसी भी परेशानी के लिए अपनी मां के पास पहुंच जाती थी. मैं जब एक बार अपनी परेशानी रोते-रोते मां से कहने लगी तो उन्होंने कहा कि क्यों रो रही हो? रोना बंद करो, तुम्हें क्या लगता है कि यही ज़िंदगी की सबसे पड़ी परेशानी है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, इससे बड़ी-बड़ी परेशानियां आ सकती हैं, लेकिन उसे खुद से हल करने की कोशिश करनी चाहिए.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रश्मिका की मानें उनकी मां हमेशा कहती हैं कि आप चाहे कितने ही परेशान क्यों न हों, लेकिन अपनी परेशानी दूसरों को दिखाने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी परेशानी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है, इसलिए दूसरों से अपनी परेशानी बताने के बजाय उसे खुद से हल करने की कोशिश करनी चाहिए और दुनिया को सिर्फ यही दिखना चाहिए कि सब ठीक है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ रश्मिका काफी समय से एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ अपने अफेयर की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन दोनों अपने रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साधे हुए हैं. दरअसल, इससे पहले रश्मिका अपनी एक सगाई तोड़ चुकी हैं और तभी से वो अपनी पर्सनल लाइफ को सीक्रेट रखना पसंद करती हैं. यह भी पढ़ें: साड़ी पहने एप्पल के CEO टिम कुक के साथ क्रिकेट देखने पहुंचीं सोनम कपूर, इंडियन लुक में सोनम को देखकर खुश हुए फैंस (Sonam Kapoor Watches IPL Match With Apple CEO Tim Cook, Her Saree look Wins Fans’ Heart)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिता कन्नड़, तेलुगु, तमिल और हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. हालांकि उन्हें तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में जबरदस्त सफलता मिली है. रश्मिका ने साल 2016 में कन्नड़ फिल्म 'किरिक पार्टी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने बॉलीवुड की दो फिल्में भी की हैं. फिल्म 'गुडबाय' में जहां रश्मिका सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नज़र आईं तो वहीं 'मिशन मजनू' में उन्हें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/