अपने पति की पहली शादी के समय इतने साल की थीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ (Real Age of Actress At The Time of Their Husband’s First Marriage)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
हमारी बॉलीवुड एक्ट्रेसेज़ को पहले से शादीशुदा पुरुषों से खास लगाव रहा है. ऐसी कई एक्ट्रेसेज़ हैं, जिन्होंने तलाकशुदा पुरुषों से शादी की या जिसने अफेयर के कारण हीरोज़ ने अपनी बीवी को तलाक़ देकर उनसे ब्याह रचाया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब उनके पतियों ने पहली शादी की थी तो उस समय वे एक्ट्रेसेज़ कितने साल की थीं?
हेमा मालिनीः हेमा मालिनी के पति धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनसे उनकी शादी 1954 में हुई थी, जबकि हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को हुआ था. ऐसे में धर्मेंद्र की पहली शादी के समय हेमाजी की उम्र मात्र 7 साल थी.
करीना कपूरः करीना के पति सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह हैं. शादी के 13 साल बाद इन दोनों का तलाक हुआ था. करीना का जन्म 21 सितंबर 1980 को हुआ. सैफ की पहली शादी के समय करीना 11 साल की थीं.
किरण रावः किरण के पति आमिर खान ने रीना दत्ता से 1986 में शादी की थी. अपने पति की पहली शादी के समय किरण मात्र 13 साल की थीं.
मान्यता दत्तः संजय दत्त ने रीचा शर्मा के साथ 1987 में पहली शादी की थी और अपने पति की पहली शादी के समय मान्यता सिर्फ 7 साल की थीं.
लीला चंदावरकरः किशोर कुमार ने 1951 में रूमा गुहा के साथ पहली शादी की थी. लीला चंदावरकर का जन्म 1950 में हुआ था. ऐसे में अपने पति की पहली शादी के समय वे मात्र 1 साल की थीं.
योगिता बालीः अपने पति किशोर कुमार की पहली शादी के समय तो योगिता बाली पैदा भी नहीं हुई थीं.
अमला अक्किनेनीः नागार्जुन की पहली पत्नी लक्ष्मी दुग्गाबाती है, जिससे उनकी शादी 1984 में हुई थी, जबकि उनकी मौजूदा पत्नी 1970 में पैदा हुई थी. ऐसे में नागार्जुन की पहली शादी के समय अमला की उम्र मात्र 14 साल थी.
जावेद अख्तरः जावेद अख्तर की पहली शादी ने हनी ईरानी के साथ 1972 में हुई थी. शबाना आजमी का जन्म 1950 में हुआ था. ऐसे में अपने पति की पहली शादी के समय में मात्र 22 साल की थीं.
ये भी पढ़ेंः हिंदी फिल्मों के 30 हिट डायलॉग्स आज भी ज़रूर याद होंगे आपको (30 All Time Hit Dialogues From Hindi Films: Best Punch Lines From Hindi Films)