Close

5 मिनट स्नैक रेसिपी: चटपटा मसाला कॉर्न (5 Minute Snack Recipe: Chatpata Masala Corn)

इंस्टेंट और स्पाइसी स्नैक्स का मज़ा लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये इजी कॉर्न रेसिपी (Chatpata Masala Corn). 5 मिनट में बननेवाली ये कॉर्न रेसिपी खाने में भी बहुत टेस्टी होती है सामग्री:
  • 100 ग्राम स्वीट कॉर्न (उबले हुए)
  • 1 टेबलस्पून बटर
  • 1/4 टीस्पून जीरा पाउडर
  • 1/4 टीस्पून चाट मसाला
  • 1/4 टीस्पून लालमिर्च पाउडर
  • चुटकीभर कालीमिर्च पाउडर
  • 1 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
  • स्वादानुसार नमक
विधि:
  • पैन में बटर पिघलाकर उबले हुए कॉर्न डालकर भूनें.
  • फिर आंच से उतारकर सारी सामग्री मिलाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: विंटर स्पेशल: भुट्टे का भरता (Winter Spical: Corn Bharta)

Share this article