Close

एवोकैडो-बनाना स्मूदी (Avocado Banana Smoothie)

सामग्री 1-1 एवोकैडो और केला 3 टेबलस्पून शहद 2 कप ठंडा दूध गार्निशिंग के लिए 1/4 केला (गोलाई में कटा हुआ) 1 टीस्पून बादाम-पिस्ता (कटे हुए) 1 टीस्पून शहद विधि ब्लेंडर में एवोकैडो, केला, शहद और ठंडा दूध डालकर ब्लेंड कर लें. इसे ग्लास में डालकर कटे हुए केले डालें. कटे हुए बादाम-पिस्ता और शहद से गार्निश करके सर्व करें.     यह भी पढ़ें: मैंगो आइसक्रीम (Mango Ice Cream)  

Share this article