Close

बैसाखी स्पेशल: मीठे चावल (Baisakhi Special: Meethe Chawal)

बैसाखी (Baisakh) का त्योहार पूरे उत्तर भारत में, विशेष रूप से पंजाब में बड़ी धूमधाम से बनाया जाता है. इस त्योहार का लुत्फ बढ़ाने के लिए इस अवसर पर मीठे चावल (Meethe Chawal) बनाए जाते हैं, इसे केसरी भात भी कहते हैं. मीठा चावल शक्कर और चावल को मिलाकर बनाया जाता है, लेकिन साबूत मसालों की ख़ुशबू और ड्रायफ्रूट्स का क्रंची फ्लेवर इसका स्वाद और भी बढ़ा देता है. तो क्यों न बैसाखी के इस अवसर पर आप मीठे चावल ट्राई करें. Meethe Chawal सामग्री:
  • आधा कप बासमती चावल (आधे घंटे तक भिगोकर पानी निथारे हुए)
  • सवा कप पानी
  • 2 टेबलस्पून घी
  • दालचीनी का एक टुकड़ा
  • 2-2 लौंग व इलायची
  • 1/3 कप शक्कर
  • 1/4 कप पानी
  • 10-12 केसर फ्लेक्स (1 टेबलस्पून दूध में घोले हुए)
  • 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
  • 5-5 बादाम और काजू (लंबाई में कटे हुए)
  • थोड़े-से किशमिश
  • 2 कप पानी
और भी पढ़ें: बैसाखी स्पेशल- पंजाबी मखनी दाल (Baisakhi Special- Punjabi Makhni Dal) विधि:
  • पैन में बासमती चावल और 2 कप पानी डालकर 3/4 पकने तक पकाएं.
  • ध्यान रहे, चावल को पूरी तरह से नहीं पकाना है.
  • चावल के अलग-अलग होने पर उसे छलनी में निकालकर छान लें. ठंडा होने दे.
  • एक पैन में घी गरम करके दालचीनी, हरी इलायची और लौंग डालकर भून लें.
  • शक्कर और बचा हुआ पानी डालकर शक्कर के अच्छी तरह घुलने तक पकाएं.
  • केसर का घोल और इलायची पाउडर डालकर 1-2 मिनट तक और पकाएं.
  • शुगर सिरप के उबलने पर पका हुआ चावल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • ढंककर 5 मिनट तक पकाएं.
  • आंच से उतारकर ऐसे ही रहने दें.
  • कटे हुए ड्रायफ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें:  वीकेंड स्पेशल- अमृतसरी दाल (Weekend Special- Amritsari Dal)

Share this article