- 2 आलू, डेढ़ टेबलस्पून रोज़मेरी हर्ब्स (बारीक़ कटी हुई)
- डेढ़ कप पार्मेसन चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- ऑलिव ऑयल आवश्यकतानुसार
- नमक व कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- आलू को धोकर पतले-पतले स्लाइस में काट लें.
- टिश्यू पेपर पर आलुओं को फैलाकर 15 मिनट तक रखें.
- बाउल में आलू के स्लाइसेस, ऑलिव ऑयल, नमक, कालीमिर्च पाउडर और रोज़मेरी हर्ब्स को अच्छी तरह मिक्स करें.
- बेकिंग ट्रे में बेकिंग शीट लगाकर ब्रश की सहायता से तेल लगाएं.
- आलुओं की लेयर फैलाकर अवन में 400 डिग्री से. पर 40 मिनट तक बेक करें.
- चाहें तो बेकिंग के दौरान आख़िरी 5 मिनट में अवन से निकालकर चिप्स पर
- पार्मेसन चीज़ बुरकें. फिर दोबारा अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
Link Copied