Close

केनेपीज़ पापड़ी चाट (Canapes Papdi Chaat)

सामग्री 15 केनेपीज़ (रेडीमेड) चाट बनाने के लिए आधा-आधा कप ग्रीन मूंग स्प्राउट्स 1-1 प्याज़ और टमाटर 2 टेबलस्पून हरा धनिया (तीनों बारीक़ कटे हुए) 2 टेबलस्पून नींबू का रस चाट मसाला और नमक स्वादानुसार 2 हरी मिर्च (कटी हुई) 1/4 कप बारीक़ सेव विधि चाट बनाने के लिए बारीक़ सेव को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें. डिश में केनेपीज़ को रखें. 1-1 टेबलस्पून मिक्स स्प्राउट्स चाट रखें. बारीक़ सेव बुरककर सर्व करें. नोट: केनेपीज़ पापड़ी चाट में चाहे तो हरी चटनी, मीठी चटनी और मीठी दही भी डालकर सर्व कर सकते हैं.     यह भी पढ़ें: चना ज़ोर गरम टिक्की (Chana Jor Garam Tikki)

Share this article