सामग्रीः
- आधा किलो छोटे आकार के प्याज़
- 2 कप विनेगर
- 1 टुकड़ा दालचीनी
- 4 लौंग
- 16 साबुत कालीमिर्च
- 16 हरी मिर्च
- एक तिहाई कप नमक
- प्याज़ को छीलकर उस पर नमक लगाकर एक दिन के लिए रखें.
- नमक का पानी निकाल दें.
- विनेगर को सारे मसाले में डालकर उबाल लें. इसमें प्याज़ व हरी मिर्च डालकर उबालें.
- ठंडा करके जार में रख दें.
- 4 दिन तक ऐसे ही रहने दें, फिर इस्तेमाल करें.
Link Copied
