- 200 ग्राम मैक्रोनी
- आधी शिमला मिर्च और 1 गाजर, 2 प्याज़ (तीनों कटे हुए)
- आधा-आधा कप हरी मटर और कॉर्न, 4-4 हरी मिर्च और लहसुन (बारीक कटे हुए)
- 1 टेबलस्पून ऑरिगेनो
- 4 चीज़ क्यूब्स (कद्दूकस किए हुए)
- नमक स्वादानुसार
- आधा-आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और कालीमिर्च पाउडर
- 2-2 टेबलस्पून मलाई/फ्रेश क्रीम और तेल, बटर आवश्यकतानुसार
- आधा कप गरम दूध
- एक पैन में बटर और तेल गरम करके लहसुन को सुनहरा होने तक भून लें.
- कॉर्न और गाजर डालकर तेज़ आंच पर भून लें.
- 2 टेबलस्पून पानी डालकर नरम होने तक पकाएं.
- पानी के सूखने पर मैक्रोनी, नमक, कालीमिर्च पाउडर, ऑरिगेनो, शिमला मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, चीज़ (थोड़ा गार्निशिंग के लिए रखें) और दूध डालकर 5 मिनट तक धीमी आंच पर ढंककर पकाएं. ज
- ब मैक्रोनी पक जाए, तो मलाई मिलाकर 2-3 मिनट तक और पकाएं.
- बचा हुआ चीज़ बुरककर करें.
Link Copied