- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
डिनर आइडियाज़: बेबी कॉर्न-टोमैटो मसाला (Dinner Ideas: Baby Corn-Tomato Masala)

By Poonam Sharma in Veg , Corn , THEMES , Vegetables & Curries , Regional Cuisine
डिनर में कुछ स्पेशल और इंस्टेंट सब्ज़ी बनाना चाहते हैं, तो बेबी कॉर्न-टोमैटो मसाला ट्राई करें. बेबी कॉर्न, टमाटर, प्याज़ वाली इस सब्ज़ी बनाने में अधिक समय नहीं लगता है और खाने में भी बहुत स्वादिष्ट होती है.
सामग्री:
- 1 पैकेट बेबी कॉर्न (उबले हुए)
- 1 प्याज़ (बारीक़ कटा हुआ)
- 1 टमाटर (बारीक़ कटा हुआ)
- 1 शिमला मिर्च (बारीक़ कटी हुई)
- 1 टीस्पून जीरा पाउडर
- 1 टीस्पून गरम मसाला
- आधा टीस्पून लालमिर्च पाउडर
- 2 टेबलस्पून तेल
- स्वादानुसार नमक
- आधा टीस्पून नींबू का रस
- गार्निशिंग के लिए हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ).
विधि:
- पैन में तेल गरम करके कटा हुआ प्याज़ डालकर भूनें.
- उबले हुए बेबी कॉर्न और कटी हुई शिमला मिर्च डालकर 1 मिनट तक भूनें. टमाटर डालकर थोड़ी देर और भूनें.
- नमक और सभी मसाले डालकर पकाएं. नींबू के रस और हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: डिनर आइडियाज़: कॉर्न पालक (Dinner Ideas: Corn Palak)