Easy Breakfast-Veg Green Sandwich
ग्रीन वेजीटेबल्स से बना यह सैंडविच सेहत और स्वाद से भरपूर है, तो फिर तुरंत ट्राई करें ये हेल्दी सैंडविच. सामग्रीः - 200-200 ग्राम शिमला मिर्च, पत्तागोभी और हरा प्याज़ (सभी बारीक कटे हुए) - 8 ब्रेड की स्लाइसेस - 1 टेबलस्पून बटर - 4 कद्दूकस किए हुए चीज़ क्यूब्स - 2 टीस्पून चिली सॉस - 1/4 टीस्पून चाट मसाला - नमक स्वादानुसार विधिः स्टफिंग बनाने के लिए: - ब्रेड की स्लाइसेस को छोड़कर बाकी सारी सामग्री को मिक्स करें. - अच्छी तरह मिक्स करके स्टफिंग बनाएं. सैंडविच बनाने के लिए: - ब्रेड की 1 स्लाइस के ऊपर थोड़ी-सी स्टफिंग रखकर दूसरे ब्रेड से अच्छी तरह कवर करें. - टोस्टर पर बटर लगाकर सैंडविच को टोस्ट कर लें. - चीज़ बुरककर हरी चटनी या सॉस के साथ गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied