Close

एग फ्राइड राइस – Chinese Egg Rice

Chinese Egg Rice

Chinese Egg Rice

  सामग्री: 2 अंडे का घोल, 2 कप चावल (पका हुआ), 2 टेबलस्पून तेल, 2 हरे प्याज़ (कटे हुए), 1-1 शिमला मिर्च और गाजर (दोनों बारीक कटे हुए), आधा कप हरी मटर (उबली हुई), 1 टेबलस्पून सोया सॉस, 1 टीस्पून विनेगर, नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार. विधि: अंडे के घोल में नमक मिलाकर फेंट लें. पैन में 1 टेबलस्पून तेल गरम करके फेंटा हुआ अंडा डालकर लगातार चलाते हुए धीमी आंच पर पकाएं. अंडा निकालकर पैन में बचा हुआ 1 टेबलस्पून तेल गरम करके हरा प्याज़, शिमला मिर्च, गाजर और हरी मटर डालकर भून लें. पका हुआ अंडा, पका हुआ चावल, सोया सॉस, विनेगर, नमक और कालीमिर्च पाउडर मिलाकर गरम-गरम सर्व करें.

Share this article