- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
फेस्टिवल टाइम: चॉकलेट कोकोनट लड्डू (Festival Time: Chocolate Coconut Laddoo)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Desserts , THEMES , Sweets & Desserts
त्योहारों के मौके पर घर आए मेहमानो को मीठा खिलाए बिना जाने देना अच्छा नहीं लगता. ऐसे में आप कुछ ईज़ी और टेस्टी स्वीट्स 1-2 दिन पहले बनाकर रख सकती हैं. जो जल्दी ख़राब नहीं होती और उनका टेस्ट भी बना रहता है. तो चलिए ट्राई करते हैं इजी और टेस्टी चॉकलेट कोकोनट लड्डू.
सामग्री:
- आधा किलो नारियल का बुरादा (लड्डू में लपेटने के लिए थोड़ा-सा अलग रखें)
- 1 टिन कंडेंस्ड मिल्क, डेढ़ टीस्पून मिल्क पाउडर
- 1 टेबलस्पून कोको पाउडर
- 1 टेबलस्पून चॉकलेट पाउडर
- आधा कप अखरोट (टुकड़ों में कटे हुए)
विधि:
- मिल्क पाउडर, चॉकलेट पाउडर और कोको पाउडर को मिलाकर छान लें.
- इसमें दूध, कटे हुए अखरोट और नारियल का बुरादा मिलाएं. चिकनाई लगे हाथों से लड्डू बनाएं.
- बचे हुए नारियल के बुरादे में अच्छी तरह लपेटकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल स्वीट: चॉकलेट बर्फी (Diwali Special Sweet: Chocolate Burfi)