- आधा किलो नारियल का बुरादा (लड्डू में लपेटने के लिए थोड़ा-सा अलग रखें)
- 1 टिन कंडेंस्ड मिल्क, डेढ़ टीस्पून मिल्क पाउडर
- 1 टेबलस्पून कोको पाउडर
- 1 टेबलस्पून चॉकलेट पाउडर
- आधा कप अखरोट (टुकड़ों में कटे हुए)
- मिल्क पाउडर, चॉकलेट पाउडर और कोको पाउडर को मिलाकर छान लें.
- इसमें दूध, कटे हुए अखरोट और नारियल का बुरादा मिलाएं. चिकनाई लगे हाथों से लड्डू बनाएं.
- बचे हुए नारियल के बुरादे में अच्छी तरह लपेटकर सर्व करें.
Link Copied