- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
गणेश चतुर्थी स्पेशल: चॉकलेट मोदक (Ganesh Chaturthi Special: Chocolate Modak)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Desserts , THEMES , Regional Cuisine , Sweets & Desserts , Veg Maharashtrian , Kids , Rice
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हम आपको बता रहे हैं चॉकलेट मोदक बनाने की विधि बता रहे हैं, जो न केवल खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि बनाने में भी बेहद आसान है, तो इस गणपति पर ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी चॉकलेट मोदक.
Photo Credit: Pepper Treats
सामग्री:
- आधा कप चॉकलेट (कद्दूकस किया हुआ)
- 1 कप चावल का आटा
- 1 टीस्पून तेल
- चुटकीभर नमक
स्टफिंग के लिए:
- 1/4 कप चॉकलेट सिरप
- 1 कप चॉकलेट के टुकड़े
- 3/4 कप नारियल (कद्दूकस किया हुआ)
और भी पढ़ें:
विधि:
- पैन में 1 कप पानी, तेल और नमक डालकर उबाल लें.
- आंच धीमी करें और धीरे-धीरे चावल का आटा डालते हुए लगातार चलाएं, ताकि गुठलियां न बनने पाएं.
- ढंककर भाप में पकाएं. ढक्कन पर पानी के छींटें मारें. 1 मिनट बाद ढक्कन हटाकर अच्छी तरह चलाएं.
- यदि आवश्यकता हो, तो दोबारा ढंककर पकाएं.
- आंच से उतारकर आटे को प्लेट में ठंडा करने के लिए रखें.
- हथेलियों पर तेल लगाकर आटे को अच्छी तरह से गूंध लें.
- स्टफिंग बनाने के लिए बाउल में नारियल, चॉकलेट सिरप और चॉकलेट के टुकड़े मिक्स करें.
- गुंधे हुए आटे की लोई लेकर बेल लें.
- 1 टीस्पून स्टफिंग भरकर मोदक का शेप दें.
- चिकनाई लगी प्लेट में रखकर 10-12 मिनट तक स्टीम में पकाएं.
और भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी स्पेशल: उकडीचे मोदक (Ganesh Chaturthi Special: Steamed Modak)