- 1-1 कप रागी (नाचनी) और सूजी
- नमक स्वादानुसार
- 1-1 कप खट्टा दही और पानी
- 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
- पैन में बिना घी/तेल डाले सूजी को धीमी आंच पर 5 मिनट तक भून लें.
- आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रखें. बाउल में रागी, सूजी, नमक और दही मिलाकर 30 मिनट तक ढंककर रखें.
- घोल अगर बहुत गाढ़ा हो, तो थोड़ा पानी और बेकिंग सोडा डालकर फेंटे.
- चिकनाई लगे इडली मोल्ड में घोल डालकर 8-10
- मिनट तक इडली को स्टीम में पकाएं.
- आंच से उतारकर गरम-गरम इडली को नारियल चटनी के साथ सर्व करें.
Link Copied