- 2 कप सूजी
- 1 कप दही
- आधा कप पानी
- 1-1 प्याज़, टमाटर, शिमला मिर्च और गाजर , 2 हरी मिर्च (सभी बारीक कटे हुए)
- नमक स्वादानुसार
- 1/4 कप घी
- 1-1 प्याज़ और टमाटर (गोलाई में कटे हुए)
- 1/4-1/4 कप शेज़वान सॉस, हरी चटनी और टोमैटो सॉस
- बाउल में दही, सूजी, नमक, हरी मिर्च और पानी मिलाकर 10 मिनट तक रखें.
- नॉनस्टिक तवे को घी लगाकर चिकना करें. 1 टेबलस्पून घोल डालकर फैलाएं.
- कटे हुए प्याज़-टमाटर-शिमला मिर्च डालकर हल्का सा दबाएं.
- दोनों तरफ से सेंक लें.
- दो और उत्तपम भी इसी तरह से बना लें.
- एक उत्तपम पर शेज़वान सॉस, दूसरे पर हरी चटनी और तीसरे पर टोमैटो सॉस लगाएं.
- पहले उत्तपम पर गोल कटे हुए प्याज़-टमाटर रखें.
- फिर दूसरा उत्तपम रखकर प्याज़-टमाटर रखें. तीसरा उत्तपम रखकर सर्व करें.
Link Copied