Close

हेल्दी ब्रेकफास्ट: स्प्राउटेड मूंग परांठा (Healthy Breakfast: Sprouted Moong Paratha)

गरम-गरम ब्रेकफास्ट करने का मज़ा ही अलग है और ब्रेकफास्ट भी ऐसा जो पूरी तरह से हेल्दी हो. जी हां हम बात कर रहे हैं गरम-गरम परांठों की. अगर आप भी गरम और हेल्दी ब्रेकफास्ट करने का मूड बना रहे हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये हेल्दी परांठे. Sprouted Moong Parathaसामग्री:
  • 500 ग्राम गेहूं का आटा
  • 200 ग्राम अंकुरित मूंग
  • 2 कटे हुए प्याज़
  • जीरा, लाल मिर्च पाउडर
  • 1 टमाटर बारीक कटा हुआ
  • हरी धनिया बारीक कटी हुई
  • 2 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  • बारीक कटा लहसुन
  • नींबू और नमक स्वादानुसार
  • सेंकने के लिए घी
और भी पढ़ें: मिक्स दाल के चीले  विधि:
  • आटे में नमक डालकर गूंध लें और लोई तैयार करें.
  • मूंग को उबाल लें.
  • ठंडा करके इसमें बची हुई सामग्री (घी को छोड़कर)मिला लें.
  • लोई को बेल लें.
  • इसमें स्प्राउटेड मूंग की स्टफिंग करें.
  • घी लगाकर तवे पर परांठे को सेंक लें.
और भी पढ़ें: मसाला ओट्स उपमा  [amazon_link asins='B0091X7RVM,B003SLDNGG,B00N2ZJCJA,B077NBRW4Y' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='461fa1f2-1621-11e8-b25a-6d9ef1485db1']

Share this article