Close

हेल्दी स्नैक: बेक्ड चीज़ स्टिक्स (Healthy Snack: Baked Cheese Sticks)

अब फ्राइड स्नैक्स खाने की बजाय लें मज़ा बेक्ड स्नैक्स का. तो चलिए ट्राई करते हैं टेस्टी और क्रिस्पी बेक्ड चीज़ स्टिक (Baked Cheese Sticks). सामग्री:
  • आधा-आधा कप मैदा, गेहूं का आटा और कद्दूकस किया हुआ चीज़
  • 2-2 टेबलस्पून चिल्ड बटर और दूध
  • आधा टीस्पून ऑरिगेनो
  • नमक स्वादानुसार
विधि:
  • अवन को 180 डिग्री से. पर प्रीहीट करें.
  • बाउल में मैदा, गेहूं का आटा, ऑरिगेनो, नमक, दूध, चीज़ और बटर को मिलाकर गूंध लें.
  • मोटी-मोटी लोई लेकर बेल लें और लंबी स्ट्राइप्स में काट लें.
  • चिकनाई लगी बेकिंग ट्रे में पार्चमेंट पेपर लगाकर इन स्ट्राइप्स को रखकर प्रीहीट अवन में 30-35 मिनट तक बेक करें.
  • एयर टाइट कंटेनर में भरकर रखें.
और भी पढ़ें: टी-टाइम स्नैक: चटपटी आलू सेव (Tea-Time Snack: Chatpati Aloo Sev)

Share this article