करवा चौथ के दिन यदि आप एनर्जेटिक रहना चाहती हैं, तो अनार-सेब का जूस ( Pomegranate-Apple juice ) पीएं. पौष्टिकता से भरे इस जूस को पीने से प्यास का अहसास नहीं होता है और हेल्थ के लिए फ़ायदेमंद होता है. आप इस जूस को सूरज निकलने से पहले पी सकती हैं या फिर इस जूस को पीकर अपना व्रत खोल सकती हैं, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी रेसिपी