Close

किड्स पार्टी स्नैक्स: छोले पाव (Kids Party Snacks: Chole Pav)

जब नन्हें मेहमानों के सामने कुछ ख़ास स्नैक्स पेश करने की बात आती है, तो उनके लिए छोले पाव (Chole Pav) बेहतरीन विकल्प है. केवल किड्स पार्टी के लिए ही नहीं, इसे आप फेस्टिवल टाइम पर बना सकती है. इसे बनाने में समय ज़रूर लगता है, पर मेहमानों द्वारा की गई तारी़फें सुनकर आप दोबारा ज़रूर बनाएंगी. Chole Pav सामग्री:
  • 1 कप काबुली चना (भिगोया व उबला हुआ),
  • 2 टेबलस्पून देसी घी
  • 2 तेजपत्ते
  • 4-4 बड़ी कालीमिर्च, साबूत कालीमिर्च और लौंग
  • 2 प्याज़ (कटे हुए), 1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट, 2 हरी मिर्च (लंबाई में कटी हुई)
  • 3 टमाटर की प्यूरी
  • 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, अमचूर पाउडर, धनिया पाउडर और अनारदाना पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
  • 4 पाव
और भी पढ़ें: किड्स फेवरेट: गार्लिक चीज़ ब्रेड (Kids Favourite: Garlic Cheese Bread) गार्निशिंग के लिए:
  • लहसुन चटनी, इमली-खजूर की मीठी चटनी, नॉयलान सेव
  • प्याज़ और टमाटर के स्लाइस (गोलाई में कटे हुए)
  • थोड़ा-सा कटा हुआ हरा धनिया, थोड़े-से अनार के दाने
विधि:
  • कड़ाही में देसी घी गरम करके सारे साबूत मसाले डालकर ख़ुशबू आने तक भून लें.
  • प्याज़ डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भून लें.
  • अदरक-लहसुन का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर भून लें.
  • टोमैटो प्यूरी, नमक और सारे पाउडर मसाले डालकर कड़ाही के घी छोड़ने तक भून लें.
  • उबले हुए छोले डालकर 5 मिनट तक भून लें.
  • आवश्यकतानुसार पानी डालकर ग्रेवी के गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • पानी सूखने पर हरे धनिया से गार्निश करके आंच से उतार लें.
  • पाव को बीच में से 2 भागों में काटकर तवे पर गरम करें.
  • एक भाग पर लहसुन चटनी लगाएं और दूसरे भाग में इमली की चटनी लगाएं.
सर्विंग:
  • पाव के एक भाग पर मसाला छोले रखें.
  • प्याज़ और टमाटर के स्लाइस रखकर दूसरे भाग से कवर करें.
  • ऊपर से बारीक़ सेव, अनार के दाने और हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉर्निंग ब्रेकफास्ट: मोज़रेला टोस्ट (Morning Breakfast: Mozzarella Toast)

Share this article