- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
लंच टाइम आइडियाज़: सिंधी कढ़ी (Lunch Time Ideas: Sindhi Kadhi)

By Poonam Sharma in Veg , THEMES , Vegetables & Curries , Others
छुट्टी के दिन फैमिली के लिए स्पेशल लंच बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ट्राई ये सिंधी जायक़ा. इसका चटपटा और स्पायसी मज़ा सभी को सभी को पसंद आएगा. तो ज़रूर ट्राई करें ये स्पेशल लंच.
सामग्री:
- आधा कप बेसन
- 2 कप छाछ
- आधा कप गाजर
- 1/4-1/4 कप बीन्स और फूलगोभी (बड़े टुकड़ों में कटी हुई)
- 1/4 कप मटर
- 3 हरी मिर्च (कटी हुई)
- आधा टीस्पून अदरक (कद्दूकस किया हुआ)
- 1/4-1/4 टीस्पून राई, हल्दी पाउडर और जीरा
- आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
- 1 तेजपत्ता
- थोड़े-से करीपत्ते
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
और भी पढ़ें: गुजराती कढ़ी
विधि:
- एक बाउल में बेसन और छाछ मिलाकर घोल बनाएं.
- सारी सब्ज़ियों को मिलाकर उबाल लें.
- पानी निथारकर अलग रखें.
- कड़ाही में तेल गरम करके राई, जीरा और तेजपत्ते का छौंक लगाएं.
- हरी मिर्च और करीपत्ता डालकर भून लें.
- उबली सब्ज़ियां, हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालकर भून लें.
- बेसन का घोल डालकर उबाल आने तक पकाएं.
- लगातार चलाते रहें.
- सब्ज़ियों का पानी और नमक मिलाकर 10 मिनट तक पकाएं.
- कढ़ी के गाढ़ा होेने पर आंच से उतार लें.
- हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: पंजाबी पकौड़ा कढ़ी
Summary
Recipe Name
लंच टाइम आइडियाज़: सिंधी कढ़ी (Lunch Time Ideas: Sindhi Kadhi)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On
Average Rating
4

















Based on 2 Review(s)



