Close

मैंगो सेलिब्रेशन: कैरी कांदा भजिया (Mango Celebration: Mango Kanda Bhajiya)

टी टाइम स्नैक्स में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो मैंगो-कांदा भजिया बेस्ट ऑप्शन है. मैंगो का यह नया फ्लेवर सभी को बेहद पसंद आएगा, तो ज़रूर ट्राई करें ये ईज़ी पकौड़ा रेसिपी.  https://youtu.be/y6Q4OoD79P4 सामग्री:
  • आधा प्याज़ (लंबाई में कटा हुआ)
  • आधा कैरी (लंबाई में कटी हुई)
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 3 टेबलस्पून बेसन
  • 1 टीस्पून हरी मिर्च का पेस्ट
  • 1 टीस्पून अदरक का पेस्ट
  • 1 टीस्पून हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
  • 1 टीस्पून शक्कर
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल
विधि: 
  • तलने के लिए तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाएं.
  • आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें.
  • इस घोल से मीडियम साइज़ के पकौड़े बनाकर गरम तेल में सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तल लें.
  • हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ गरम-गरम सर्व करें.
और भी पढ़ें: रॉ मैंगो-अनियन पकौड़े

Share this article