- 4 कच्चे आम (कद्दूकस किए हुए)
- 1 कप शक्कर
- आधा-आधा लीटर कंडेंस्ड मिल्क और दूध
- आधा टीस्पून इलायची पाउडर
- थोड़े-से केसर
- थोड़े-से बादाम और काजू (कटे हुए)
- थोड़े-से किशमिश
- कद्दूकस किए हुए कच्चे आम को पानी में 4-5 बार अच्छी तरह से धो लें.
- पैन में 2 कप पानी और कद्दूकस किए हुए आम डालकर 5 मिनट तक उबाल लें.
- आम के नरम होने पर आंच बंद कर दें. सूती कपड़े से छान लें.
- पल्प को निकालकर अलग रखें.
- पैन में दूध गर्म करें. लगातार चलाते हुए गाढ़ा होने तक पकाएं.
- एक चौथाई रह जाने पर शक्कर, इलायची पाउडर और केसर डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं.
- कच्चे आम का पल्प डालकर 5 मिनट तक पकाएं. आंच बंद कर दें.
- बादाम-काजू-किशमिश से सजाकर सर्व करें.
Link Copied