Close

मॉनसून स्नैक: चटपटा कॉर्न कॉब (Monsoon Snack: Chatpata Corn Cob)

बारिश में अगर गरम-गरम उबला हुआ भुट्टा मिल जाए, तो दिल खुश हो जाता है. अगर आप भी भुट्टे का मज़ा लेना चाहते हैं, तो यहां पर बताई गई विधि से बनाएं चटपटा उबला हुआ भुट्टा. Chatpata Corn Cob सामग्रीः
  • 2 भुट्टे (उबले हुए)
  • 1 टेबलस्पून नींबू का रस
  • 1 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • 1 टीस्पून चाट मसाला
  • आधा टीस्पून लालमिर्च पाउडर
  • आधा टीस्पून बटर
  • नमक स्वादानुसार
विधिः
  • सारी सामग्री मिलाकर भुट्टे पर लगाकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: मॉनसून स्नैक आइडियाज: कॉर्न लॉलीपॉप (Monsoon Snack Ideas: Corn Lollipop)

Share this article