- 4 आलू (उबले और मैश किए हुए)
- 1/4 कप शक़्कर
- 2-2 टीस्पून देसी घी और फ्रेश क्रीम
- आधा चम्मच इलायची पाउडर
- थोड़े से कटे हुए मिक्स ड्राई फ्रूट्स
- एक पैन में घी गर्म करके मैश किए हुए आलू डालकर भून लें.
- धीमी आंच पर आलू को तब तक भूनें, जब तक कि पैन घी ना छोड़ने लगे.
- शक़्कर, इलायची पाउडर और फ्रेश क्रीम डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- पैन के घी छोड़ने पर आंच बंद दें.
- मिक्स ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके सर्व करें.
Link Copied