- आधा किलो कच्चा पपीता (छिलका निकालकर कद्दूकस किया हुआ)
- आधा कप शक्कर
- आधा लीटर दूध
- 250 ग्राम खोआ (मैश किया हुआ)
- 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
- 2 टेबलस्पून पिस्ता-बादाम (लंबे स्लाइसेस में कटे हुए)
- 1 टेबलस्पून देसी घी
- 1-2 बूंदें ग्रीन फूड कलर
- नॉनस्टिक पैन में कद्दूकस किया हुआ पपीता और शक्कर डालकर पकाएं.
- बीच-बीच में चलाते रहें.
- पपीते का सारा पानी सूखने पर दूध मिलाएं. गाढ़ा होने तक पकाएं.
- मैश किया खोआ और इलायची पाउडर मिलाकर 3-4 मिनट तक और पकाएं.
- ग्रीन फूड कलर और बादाम-पिस्ता डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
- देसी घी डालकर 1-2 मिनट तक और भून लें. गरम-गरम हलवा सर्व करें.
Link Copied