Close

नवरात्रि स्पेशल: कच्चे पपीते का हलवा (Navratri Special: Raw Papaya Halwa)

व्रत के अवसर पर वैसे साबूदाना, सामक और राजगिरा से बनी हुई बहुत सारी डिशेज खाई होंगी, लेकिन इस बार ट्राई करें कच्चे पपीते का हलवा (Raw Papaya Halwa). वैसे तो आपने पपीते की सब्ज़ी ज़रूर खाई होगी, लेकिन इस बार कुछ फ्लेवर और टेस्ट के साथ. Raw Papaya Halwa सामग्री:
  • आधा किलो कच्चा पपीता (छिलका निकालकर कद्दूकस किया हुआ)
  • आधा कप शक्कर
  • आधा लीटर दूध
  • 250 ग्राम खोआ (मैश किया हुआ)
  • 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर
  • 2 टेबलस्पून पिस्ता-बादाम (लंबे स्लाइसेस में कटे हुए)
  • 1 टेबलस्पून देसी घी
  • 1-2 बूंदें ग्रीन फूड कलर
और भी पढ़ें:  फास्टिंग ट्रीट: शकरकंदी हलवा (Fasting Treat: Sweet Potatoes Halwa) विधि:
  • नॉनस्टिक पैन में कद्दूकस किया हुआ पपीता और शक्कर डालकर पकाएं.
  • बीच-बीच में चलाते रहें.
  • पपीते का सारा पानी सूखने पर दूध मिलाएं. गाढ़ा होने तक पकाएं.
  • मैश किया खोआ और इलायची पाउडर मिलाकर 3-4 मिनट तक और पकाएं.
  • ग्रीन फूड कलर और बादाम-पिस्ता डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • देसी घी डालकर 1-2 मिनट तक और भून लें. गरम-गरम हलवा सर्व करें.
और भी पढ़ें: फास्टिंग स्वीट: राजगिरा का हलवा (Fasting Sweet: Rajgira Ka Halwa)

Share this article