- 5 आलू (कद्दूकस करके निचोड़े हुए)
- सेंधा नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार
- 3 हरी मिर्च (कटी हुई)
- 2-2 टेबलस्पून भुनी हुई मूंगफली का पाउडर और ताज़ी दही
- 4 टेबलस्पून राजगिरे का आटा
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- सेंकने के लिए तेल/घी
- सेंकने के लिए तेल/घी को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
- नॉन स्टिक पैन में तेल/घी लगाकर मिश्रण को फैलाएं.
- तेल/घी लगाकर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें.
- दही के साथ सर्व करें.
- सिंघाड़े का आटा, सामा का चावल , साबूदाना पाउडर या आरारोट- इनमें से कोई एक मिला सकते हैं.
और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: क्रिस्पी बफ वड़ा (Navratri Special: Crispy Buff Vada)
Link Copied