क्या आप न्यू ईयर के लिए कुछ स्पेशल डिश प्लान बनाने करने की सोच रहे हैं, तो ब्लैक फॉरेस्ट केक (Black Forest Cake) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. बनाने में थोड़ा मुश्किल ज़रूर है, लेकिन स्वाद उतना ही डिलीशियस. तो ज़रूर ट्राई करें ये केक रेसिपी.
सामग्री:
1 चॉकलेट केक
400 ग्राम फ्रेश क्रीम फेंटी हुई
100 ग्राम डार्क चॉकलेट
5-6 चेरी कटी हुई
पानी मॉइश्चराइज़िंग के लिए
विधि:
चॉकलेट केक को तीन परतों में काटें.
हर एक हिस्से को बोर्ड पर रखकर मॉइश्चराइज़ करें.
पहली परत पर फ्रेश क्रीम और चॉकलेट फैलाएं.
दूसरी परत रखें.
फ्रेश क्रीम और चॉकलेट फैलाएं.
तीसरी परत रखें. फ्रेश क्रीम और चेरी से गार्निश करें.