- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
क्रिसमस स्पेशल: ट्रफल केक (Christmas Special: Truffle Cake)

By Poonam Sharma in Veg , Sweets , Sweets & Desserts , Kids
केक के बिना क्रिसमस का मज़ा अधूरा है. क्रिसमस का त्योहार हो और केक की बात न हो, ऐसा तो संभव नहीं. क्या आपने भी कुछ प्लान किया है केक बनाने का. अगर नहीं, तो कोई बात नहीं. हम यहां पर ट्रफल केक (Truffle Cake) बनाने की आसान विधि बता रहे हैं, जिससे बनाकर क्रिसमस का मज़ा कर सकते हैं डबल.
सामग्री:
स्पॉन्ज केक बनाने के लिए:
150 मि.लि. तेल, 250 ग्राम शक्कर, 150 ग्राम मिल्क मेड, 350-350 ग्राम दही और मैदा, 1-1 चुटकी बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर.
शुगर सिरप बनाने के लिए:
200 ग्राम शक्कर, 200 मि.लि. पानी.
ट्रफल सॉस के लिए:
300 ग्राम डार्क चॉकलेट, 150 ग्राम फ्रेश क्रीम.
विधि:
स्पॉन्ज केक बनाने के लिए:
- तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करके फेंट लें.
- अंत में तेल मिलाकर दोबारा फेंट लें.
- इस घोल को चिकनाई लगे मोल्ड में डालकर अवन में 35-40 मिनट तक बेक करें.
शुगर सिरप बनाने के लिए:
- शक्कर और पानी मिलाकर उबाल लें. ठंडा होने पर छानकर अलग रखें.
ट्रफल सॉस बनाने के लिए:
- पैन में चॉकलेट और फ्रेश क्रीम को मिलाकर पिघलाएं.
और भी पढ़ें: बेस्ट एवर ब्राउनी
केक बनाने के लिए:
- स्पॉन्ज केक को 3 मोटी लेयर में काटें.
- पहली लेयर के ऊपर ब्रश से शुगर सिरप लगाएं.
- फिर ट्रफल सॉस फैलाएं.
- दूसरी लेयर रखकर शुगर सिरप व ट्रफल सॉस लगाएं.
- तीसरी लेयर पर इसी प्रक्रिया को दोहराएं.
- किनारों से भी फिनिशिंग दें.
- बची हुई ट्रफल सॉस ऊपर से डालकर चेरी से गार्निश करें
- फ्रिज में सेट होने के लिए 4-5 घंटे तक रखें.
और भी पढ़ें: ऑरेंज डिलाइट केक
Summary
Recipe Name
क्रिसमस स्पेशल: ट्रफल केक (Christmas Special: Truffle Cake)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On
Average Rating
3














Based on 29 Review(s)



