Close

पार्टी आइडियाज़: समोसा-ए-पान (Party Ideas: Samosa-A-Paan)

पार्टी के लिए अगर आप कुछ नया और स्पेशल बनाना चाहती हैं, तो ट्राई करें समोसा-ए-पान (Samosa-A-Paan). पान के पत्ते और गुलकंद का फ्लेवर पार्टी में आए मेहमानों को ज़रूर अच्छा लगेगा. तो फिर क्यों न पार्टी मूड को और भी एंजॉय करने के लिए ये पान समोसा ट्राई किया जाए... Samosa-A-Paan सामग्री: समोसा पट्टी बनाने के लिए:
  • 3 कप मैदा, 1 टेबलस्पून घी, 2 टेबलस्पून शक्कर पाउडर, तलने के लिए तेल.
स्टफिंग के लिए:
  • पान के 10 पत्ते (बारीक़ कटे हुए), 1 कप गुलकंद, 4 टीस्पून मीठे सौंफ का मिक्स्चर.
गार्निशिंग के लिए:
  • हीरा-मोती पाउडर (छिड़कने के लिए), थोड़ा-सा शक्कर पाउडर
और भी पढ़ें: चायनीज़ नूडल्स समोसा: फ्यूज़न स्नैक्स (Chinese Noodles Samosa: Fusion Snacks) विधि:
  • समोसा पट्टी बनाने के लिए मैदा, घी, शक्कर और गुनगुना पानी मिलाकर गूंध लें.
  • आधे घंटे तक ढंककर रखें.
  • स्टफिंग के लिए कटे हुए पाने के पत्ते, गुलकंद और मीठे सौंफ को मिक्स करें.
  • गुंधे हुए आटे की पूरी बेलें.
  • दो भागों में काट लें. एक भाग को मोड़कर उसे कोन का शेप दें.
  • थोड़ी-सी स्टफिंग भरकर किनारों को पानी से चिपकाएं.
  • कड़ाही में तेल गरम करके समोसों को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तल लें.
  • ऊपर से शक्कर पाउडर और हीरा-मोती पाउडर छिड़ककर सर्व करें.
और भी पढ़ें:  चायनीज़ समोसा: इंडो-चायनी•ज़ फ्लेवर (Chinese Samosa: Indo-Chinese Flavour)

Share this article