- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
परफेक्ट पार्टी एपेटाइज़र: इटालियन ब्रुशेटा (Perfect Party Appetizer: Italian Bruschetta)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , THEMES , Microwave , Bread Recipes
इटालियन फूड खाने का मन है, तो ऑनलाइन ऑर्डर करने की बजाय घर पर ही बनाएं. इसलिए हम आपको बता रहे हैं इटालियन ब्रूशेटा बनाने की आसान विधि. खाने में बेहद स्वादिष्ट और झटपट बनने वाली इस डिश को एक बार बनाकर देखिए, अगली बार भी आप जरूर ट्राई करेंगे.
सामग्री:
- 1 फ्रेंच ब्रेड/4 हॉट डॉग (पतले स्लाइस में कटे हुए)
टॉपिंग के लिए:
- 3 टमाटर (बीज निकालकर कटे हुए)
- 10-12 फ्रेश बेसिल लीव्स और 2 टेबलस्पून सेलरी (दोनों बारीक कटे हुए)
- 1-1 टीस्पून मिक्स हर्ब्स, विनेगर, कैप्सिको सॉस और ऑलिव ऑयल, आधा टीस्पून रेड चिली फ्लेक्स
- 1/4 टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार
विधि:
- ब्रेड के स्लाइस को अवन में 250 डिग्री से. पर 5-7 मिनट क्रिस्पी होने तक बेक करें.
- एक पैन में ऑलिव ऑयल गरम करें.
- बेसिल लीव्स और सेलरी डालकर 1-2 मिनट तक भून लें.
- आंच से उतारकर बची हुई सारी सामग्री मिलाएं.
- ब्रेड के स्लाइस पर ये मिश्रण लगाएं.
- टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: इटालियन स्पेगेटी (Italian spaghetti)