पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही बच्चों के मुंह में पानी आ जाता है. यदि आप अपने बच्चों को सरप्राइज़ पिज़्ज़ा पार्टी देना चाहते हैं, तो कॉर्न पेस्तो पिज़्जा (Corn Pesto Pizza) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. यह पिज़्ज़ा बनाने में जितना आसान है, खाने में भी उतना टेस्टी भी. तो फिर हम यहां पर बता रहे हैं कॉर्न पिज़्ज़ा बनाने की आसान विधि. सामग्री:
1 पतला क्रस्ट प़िज़्ज़ा बेस
आधा टेबलस्पूून चिली सॉस
1 टेबलस्पूून टोमैटो केचअप
आधा कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
थोड़ा-सा बटर ग्रीसिंग के लिए
कॉर्न-पेस्तो सॉस के साथ मिक्स करने के लिए:
आधा कप टिन स्वीट कॉर्न
2 टेबलस्पूून पेस्तो सॉस
नमक स्वादानुसार
टॉपिंग के लिए:
आधा कप बेबीकॉर्न (टुकड़ों में काटकर ब्लांच किए हुए)