- 2 क्रस्ट पिज़्ज़ा बेस, आधा कप पिज़्ज़ा सॉस, आधा कप मोज़रेला चीज़ (कद्दूकस किया हुआ).
- 1 कप पनीर (टुकड़ों में कटा हुआ), 1/4-1/4 कप प्याज़, टमाटर और शिमला मिर्च (तीनों चौकोर टुकड़ों में कटे हुए), 2 टीस्पून तेल.
- आधा कप दही, आधा टीस्पून लहसुन का पेस्ट, 1-1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर और कसूरी मेथी, 2 टीस्पून बटर, 1 टेबलस्पून बेसन- सारी सामग्री को मिक्स करें.
- मेरिनेशन के पेस्ट में पनीर, प्याज़, शिमला मिर्च और टमाटर को मेरिनेट करके 10 मिनट तक रखें.
- नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर मेरिनेटेड पनीर-टमाटर-शिमला मिर्च-प्याज़ को 3-4 मिनट तक सेंक लें.
- पलटकर दूसरी तरफ़ से भी सेंक लें. आंच से उतारकर 2 भागों में बांट लें.
- पहले पिज़्ज़ा बेस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाएं.
- ऊपर से तंदूरी पनीर की टॉपिंग फैलाएं.
- कद्दूकस किया हुआ चीज़ बुरकें.
- दूसरा पिज़्ज़ा भी इसी तरह से बना लें.
- प्रीहीट अवन में पिज़्ज़ा रखकर 12 मिनट तक बेक करें.
- अवन से निकालकर पिज़्ज़ा को टुकड़ों में काटकर सर्व करें.
पिज़्ज़ा परांठा रेसिपी स्टेप बाय स्टेप सीखने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/A1fp3HyoH98
Link Copied