Close

पॉप्युलर स्ट्रीट स्नैक्स: झालमुड़ी (Popular Street Snacks: Jhaalmudi)

अब घर पर लीजिए टेस्टी और पॉप्युलर स्ट्रीट फूड का मज़ा और ट्राई करें कोलकाता का मशहूर रोडसाइड स्नैक्स झालमूडी. इसे आप इंस्टेंट या क्विक रेसिपी के तौर पर घर पर भी बना सकती हैं. यह लो कैलोरी स्नैक्स खाने में जितना चटपटा और टेस्टी होता है, बनाने में उतना ही ईज़ी भी है. तो ज़रूर ट्राई करें ये स्ट्रीट स्नैक्स. Jhaalmudiसामग्री:
  • 2 कप कुरमुरे
  • 1 प्याज़ बारीक कटा हुआ
  • 1/4 कप चना उबला हुआ
  • 2-2 टेबलस्पून भुनी हुई मूंगफली
  • अचार का तेल, दालमोठ
  • उबले व कटे हुए आलू और हरी धनिया कटी हुई
  • 1 टीस्पून हरी मिर्च कटी हुई
  • 1-1 टेबलस्पून ककड़ी और टमाटर (दोनों कटे हुए)
  • नमक स्वादानुसार
और भी पढ़ें: सेव पूरी विधि:
  • सभी सामग्री को मिलाकर पेपर कोन में सर्व करें.
और भी पढ़ें: पानीपूरी [amazon_link asins='B01HT6U0Y8,B01HT5UT7C,B0773K8FJ7,B072JK87G6' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c2b579ee-1240-11e8-8b9a-e3e8a8f058f4']

 

Share this article