- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
क्विक स्नैक: चीज़ी कॉर्न कप्स (Quick Snack: Cheese Corn Canapes)

By Poonam Sharma in Veg , Snacks & Starters , Corn , THEMES
अपने कॉर्न को अलग-अलग फ्लेवर में टेस्ट किया होगा, लेकिन आज हम आपके लिए लाएं हैं कॉर्न से बनने वाली इजी रेसिपी यानी कॉर्न कप्स. इसे बनाना जितना आसान है, खाने में यह उतना हो लज़ीज़ भी हैं. इंस्टेंट बनने वाली डिश को आप पार्टी स्टार्टर के तौर पर सर्व कर सकते हैं.
सामग्री:
- 1 टेबलस्पून बटर
- 1 कप कॉर्न
- 1 टेबलस्पून कालीमिर्च पाउडर
- 1/4 टेबलस्पून चाट मसाला
- 2 चीज़ क्यूब्स
- 10-12 छोटे साइज़ के कैनेपीज़ कप्स
- स्वादानुसार नमक
और भी पढें: मॉनसून स्पेशल स्वीट डिश: कॉर्न हलवा (Monsoon Special Sweet Dish: Corn Halwa)
विधि:
- पैन में बटर गरम करके कॉर्न, कालीमिर्च पाउडर, चाट मसाला, चीज़ क्यूब्स और नमक मिलाएं.
- अच्छी तरह मिक्स करके थोड़ी देर में आंच से उतार लें.
- अब कप्स में इस मिश्रण की स्टफिंग डालकर चीज़ से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढें: मॉनसून स्नैक: कॉर्न लॉलीपॉप (Monsoon Snack: Corn Lollipop)