- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
रमजान स्पेशल: दम बिरयानी (Ramzan Special: Dum Biryani)

By Poonam Sharma in Non-veg , Chicken , Regional Cuisine , Maincourse , Rice , Non-Veg North-Indian
मोस्ट पॉप्युलर दम बिरयानी इफ्तार पार्टी में बनाई जानेवाली ख़ास डिशेज़ में से एक है. चिकन, बासमती चावल और साबूत मसालों की ख़ुशबू के कॉम्बिनेशन से बनी यह बिरयानी खाने में बेहद लज़ीज़ होती है, जिसे दम पर पकाया जाता है. तो हम यहां पर बता रहे हैं दम बिरयानी बनाने की आसान विधि:
सामग्रीः
- 2 कप बासमती चावल (नमक और लौंग डालकर पकाया हुआ)
- आधा किलो चिकन
- 1/4 कप तला हुआ प्याज और काजू
- 1/4 कप काजू
- लाल मिर्च पाउडर और नमक स्वादानुसार
- चुटकीभर केसर (1/4 कप दूध में घोला हुआ)
- थोड़ा-सा हरा धनिया (कटा हुआ)
- 3 तेजपत्ते
- तेल आवश्यकतानुसार
1 कप मसाला पेस्टः
- कद्दूकस करके तला हुआ नारियल, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, नींबू का रस और हरा धनिया- सबको मिलाकर पीस लें.
3 टीस्पून मसाला पाउडरः
- भुने हुए स़फेद तिल, साबूत धनिया, जीरा, लौंग, दालचीनी- सबको मिलाकर पीस लें.
विधिः
- चिकन, को हल्दी पाउडर और नमक मिले पानी में उबालकर छान लें.
- चिकन और छाना हुआ पानी (चिकन स्टॉक) अलग रखें
- एक पैन में तेल गरम करके नारियल-हरी मिर्च वाला पेस्ट और तेजपत्ता डालकर भून लें.
- उपरोक्त पिसा हुआ पाउडर मसाला, तला हुआ प्याज़, लाल मिर्च पाउडर, उबला हुआ चिकन, चिकन स्टॉक, चावल, नमक और काजू डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
- ढंककर चावल-चिकन के नरम होने तक पकाएं.
- केसर का घोल डालकर 5 मिनट तक पकाएं.
- हरे धनिया से सजाकर रायते के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: नवाबी मटन बिरयानी