Link Copied
रॉ मैंगो एंड कॉर्न सलाद (Raw Mango And Corn Salad)
सामग्री
1-1 टेबलस्पून कच्चा आम
अन्नानास और प्याज़
2 टेबलस्पून हरी प्याज़
आधी शिमला मिर्च
आधी सेलरी
1-1 टीस्पून पार्सले लीव्स और हरा धनिया
4 ब्लैक ऑलिव्स
4 बेसिल लीव्स (सभी कटे हुए)
6 चेरी टोमैटोज़ (2 भागों में कटे हुए)
1 कप उबले हुए कॉर्न
1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
2 टीस्पून नींबू का रस
आधा-आधा टीस्पून काला नमक और व्हाइट पेपर पाउडर
3-4 टाकोज़ शेल
विधि
टाकोज़ को छोड़कर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें. टाकोज़ में भरकर सर्व करें.
यह भी पढ़ें: हेल्दी काबुली चना पकौड़ा (Healthy Kabuli Chana Pakora)