Close

राइस पानकी: गुजराती स्नैक्स (Rice Paanki: Gujarati Snacks)

राइस पानकी (Rice Paanki) गुजरात का मोस्ट पॉप्युलर स्नैक्स है. अगर आप ट्रेडिशनल स्नैक्स का स्वाद घर पर लेना चाहते हैं, तो ट्राई करें ये रेसिपी. तो हम यहां पर बता रहे हैं पॉप्युलर गुजराती स्नैक्स बनाने की आसान विधि: Rice Paanki, Gujarati Snacks सामग्री:
  • 250 ग्राम चावल का आटा
  • छाछ आवश्यकतानुसार
  • नमक स्वादानुसार
  • 1-1 टेबलस्पून अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और हरा धनिया (बारीक़ कटा हुआ)
  • सेंकने के लिए तेल
और भी पढ़ें: चोराफली: पॉप्युलर गुजराती स्नैक्स विधि:
  • चावल के आटे में छाछ मिलाकर गाढ़ा घोल बना लें.
  • इस घोल को 5-6 घंटे तक रखें. नमक, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.
  • नॉनस्टिक तवे पर थोड़ा-सा तेल लगाकर घोल डालें.
  • दोनों तरफ़ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
  • हरी चटनी या इमली की खट्टी-मीठी चटनी के साथ सर्व करें.
और भी पढ़ें: फाफड़ा: पॉप्युलर गुजराती स्नैक्स

Share this article