Close

स्नैक्स कॉर्नर: राइस-पोटैटो टिक्की (Snacks Corner: Rice-PotatoTikki)

अगर आप राइस में हमेशा ही कुछ अलग तरह का जायका पसंद करते हैं, तो यह स्नैक्स आपको जरूर ट्राई करना चाहिए. यह ईज़ी होने के साथ ही स्वाद में भी सुपरहिट है. सामग्रीः
  • 2 कप बचा हुआ चावल
  • 2 बारीक कटी हरी मिर्च
  • आधा टीस्पून अदरक का पेस्ट
  • 2 टीस्पून भुनी व पिसी हुई मूंगफली
  • 1 बड़ा उबला आलू
  • 2 टीस्पून कॉर्नफ्लोर
  • 1 टीस्पून बारीक कटी हरी धनिया
  • नमक स्वादानुसार
  • तलने के लिए तेल [amazon_link asins='B00OLHQJD0,B008P7J48Y,B01LVW04YK,B01LSXOZOY,B01LPQAXOU,B016107PEQ' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='3013413c-ad95-11e7-9766-8f519446b8ec']
और भी पढ़ेंस्टफ्ड आलू टिक्की विधिः
  • तेल को छोड़कर सारी सामग्री अच्छे से मिला लें.
  • लंबी, गोल या चपटी टिकिया जैसा आकार देकर गर्म तेल में तल लें.
  • टिशू पेपर पर रखकर अतिरिक्त तेल निकाल दें.
  • चटनी या सॉस के साथ गरम-गरम परोसें.
और भी पढ़ेंचीज़ी राइस फ्रिटर्स  [amazon_link asins='B071KBPYRQ,B01I94AYKY,B06XRGBJJ4,B0179F2H9A,B01LY2VQ5K,B01N7XUK0D' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='594202f3-ad95-11e7-9316-ffd9b289d8aa']

Share this article