- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
स्पाइसी कॉर्न क्रोकेट्स: मैक्सिकन बाइट (Spicy Corn Croquettes: Mexican Bite)

By Poonam Sharma in
पार्टी (Party) के लिए क्विक और ईज़ी एपेटाइज़र (Easy Appetizers) बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ट्राई करें ये पॉप्युलर स्पाइसी कॉर्न क्रोकेट्स (Spicy Corn Croquettes). पौष्टिकता से भरपूर पनीर और कॉर्न सबका फेवरेट होता है. तो हम यहां पर बता रहे हैं पॉप्युलर एपेटाइज़र बनाने की आसान विधि.
सामग्री:
- 1 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
- आधा कप कॉर्न (दरदरे पिसे हुए)
- 2 हरी प्याज़ (कटी हुई)
- 1 टीस्पून ग्रीन चिली सॉस
- अदरक का 1 टुकड़ा (कटा हुआ)
- 3 टीस्पून 5 स्पाइस चायनीज़ पाउडर (बाज़ार में उपलब्ध)
- 2 टेबलस्पून कॉर्नफ्लोर
- नमक स्वादानुसार
- थोड़ा-सा ब्रेड का चूरा
- तलने के लिए तेल
और भी पढ़ें: पनीर-कॉर्न रोल्स: पॉप्युलर एपेटाइज़र (Paneer-Corn Rolls: Popular Appetizer)
विधि:
- बाउल में तलने के लिए तेल और ब्रेड के चूरे को छोड़कर सारी सामग्री को मिक्स करें.
- मीडियम साइज़ के बॉल्स बनाकर ब्रेड के चूरे में लपेट लें.
- कड़ाही में तेल गरम करके इन बॉल्स को सुनहरा होने तक तल लें.
और भी पढ़ें: पॉप्युलर एपेटाइज़र: कॉर्न-पनीर क्रोकेट्स (Popular Appetizer: Corn-Paneer Croquettes)
Summary
Recipe Name
Spicy Corn Croquettes (स्पाइसी कॉर्न क्रोकेट्स)
Author Name
Meri Saheli Hindi Magazine
Published On