Close

समर मैजिक: नो कुक स्ट्रॉबेरी आइस्क्रीम (Summer Magic: No Cook Strawberry Icecream)

आइस्क्रीम सभी की फेवरेट होती है, लेकिन बाज़ार से ख़रीदी हुई आइस्क्रीम में शुगर और कैलोरी की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है. अगर आप भी एक्स्ट्रा कैलोरीज़ खाने से बचना चाहते हैं, तो स्ट्रॉबेरी आइस्क्रीम ट्राई करें. ये होममेड आइस्क्रीम बनाने में बेहद आसान और खाने में बेहद टेस्टी होती है. Strawberry Icecream सामग्री:
  • 1 बेसिक आइस्क्रीम
  • 1 दर्जन स्ट्रॉबेरी (छोटे टुकड़ों में कटे और 2 टेबलस्पून शक्कर में पकाए हुए)
  • आधा कप क्रीम
और भी पढ़ें: बेसिक आइस्क्रीम विधि:
  • बेसिक आइस्क्रीम के टुकड़े करके अच्छी तरह फेंटें.
  • क्रीम मिलाकर झाग आने तक फेंटें.
  • स्ट्रॉबेरी मिलाकर 2-3 मिनट तक फिर से फेंटें.
  • एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रीज़र में जमने के लिए रख दें.
और भी पढ़ें: चॉकलेट आइस्क्रीम रोल्स

Share this article